आवेश किसे कहते हैं ?

आवेश किसे कहते हैं ?
Logo


आवेश किसे कहते हैं ?


आवेश : विधुत धारा तथा समय के गुणनफल को आवेश कहते हैं।

आवेश = विधुत धारा  x समय
Q = I.T

आवेश एक अदिश राशि है, इसका SI मात्रक कूलाम है।

कूलाम : किसी चालक में 1एम्पियर की धारा 1सेकेण्ड तक प्रवाहित की जाए तो , चालक में प्रवाहित आवेश का मान

1कूलाम कहलाता है।
1कूलाम = 1एम्पियर x 1सेकेण्ड

आवेश के अन्य मात्रक निम्न हैं :-
C.G.S.मात्रक = स्थैत कूलाम
विधुत चुंबकीय मात्रक(e.m.u) = एव कूलाम

मात्रकों में सम्बन्ध :
1कूलाम = 3x10^9स्थैत कूलाम =1/10एव कूलाम
आवेश का विमीय सूत्र [M°L°TA] है।
आवेश का नामकरण बेंजामिन फ्रैंकलिन ने किया।

मूल आवेश किसे कहते हैं ?

मूल आवेश : इलेक्ट्रॉन पर पाए जाने वाले आवेश को मूल आवेश कहते हैं। इसे e से प्रदर्शित करते हैं। इसका मान 1.6×10^-19 कूलाम होता है।

आवेश का क्वांटिकरण का सिद्धांत क्या है ?

सिद्धान्त : प्रकृति में आवेश सदैव एक निश्चित न्यूनतम मान का पूर्ण गुणज होता है, यह निश्चित न्यूनतम मान एक इलेक्ट्रॉन या प्राँटान पर स्थित आवेश के बराबर होता है।
q = +- ne
 इसी तरह की ओर जानकारी के लिए हमारी बेवसाइट
STUDYSOURCE4.BLOGSPOT.COM
पर निरंतर आते रहिये और हमारी नई पोस्ट की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए वेबसाइट के ऊपर SUBSCRIBE बटन में अपनी email id भरे।
धन्यवाद।

Previous
Next Post »